धनबाद:जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकार बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटा दिया है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Road Accident: बाइकसवार दंपती हुए सड़क हादसे के शिकार, पति की मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर
आवाजाही में बढ़ी परेशानी:सड़क जाम के कारण थोड़ी देर के लिए आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस की पहल के बाद लोगों ने राहत की सास ली है. पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है.
पुटकी कोलियरी में थे कार्यरत:सुरेंद्र पासवान पुटकी कोलियरी में कार्यरत थे. रात्रि पाली में वह ड्यूटी पर गए थे. ड्यूटी से वापस लौटने के दौरान करकेंद मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और वे काफी आक्रोशित हो गए.
पुलिस ने जाम हटवाया:आक्रोशित लोगों ने धनबाद कतरास मुखिया सड़क मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. थोड़ी देर के लिए आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. इसके बाद सड़क जाम खत्म हुआ. सुरेंद्र बीसीसीएल की पुटकी कोलियरी की अलगड़िया में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे और भूली के रहने वाले थे. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.