धनबाद: बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया 9 केओसीपी परियोजना में शॉबल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत अशोक पांडेय बीसीसीएल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं. अशोक पांडे का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने उसे 6 साल पूर्व ही सेवानिवृत्त घोषित कर दिया है.
बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से नोटिस मिलने के बाद उन्हें यह जानकारी मिली है. मेडिकल बोर्ड की जन्म तिथि को प्रबंधन उजागर नहीं कर रही है. मेडिकल बोर्ड के अनुसार सेवानिवृत्त होने का समय 2026 है, जबकि प्रबंधन ने उन्हें मार्च 2020 में ही सेवानिवृत्त कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रबंधन एक साजिश और गलत नीतियों का नतीजा है. अशोक पांडेय ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर कार्यालय के गेट के समक्ष ही अपनी जान दे देंगे.