धनबाद:बीसीसीएल एरिया चार के कांटा पहाड़ी में बसे ग्रामीण इन दिनों दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीण जिस स्थान पर रहे हैं, उससे महज 15 मीटर की दूरी पर ओपनकास्ट माइनिंग चल रहा है. ब्लास्टिंग और उत्खनन कार्य में लगे मशीनों की वजह से घर में कंपन शुरू हो जाता है. लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल उन्हें उजाड़ने पर आमादा है. ग्रामीणों का विरोध जारी है. विरोध के बाद बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने यहां बसे ग्रामीणों को जल्द ही दूसरे स्थान पर शिफ्ट करा देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद में अवैध खदान और डिपो पर छापा, जनता रेड के बाद हुई प्रशासनिक कार्रवाई
बनी रहती अनहोनी की आशंका:बाघमारा के बीसीसीएल एरिया चार के वेस्ट मोदीडीह परियोजना से महज 15 मीटर की दूरी पर ही ग्रामीण बसे हैं. हैवी ब्लास्टिंग और कोयले के उत्खनन के कारण इन ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है. यहां की रहने वाली शोभा देवी का कहना है कि उत्खनन कार्य के कारण घर की दीवारों में कंपन होने लग जाता है. छत से ईंट और बालू गिरने लगता है. हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पिंकी देवी ने कहा कि मशीनों के चलने से घर में कंपन होती है. इससे हमेशा खतरा बना रहता है.
बीसीसीएल मनमाने ढंग से कर रहा उत्खनन: वहीं स्थानीय युवाओं ने भी विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल मनमाने ढंग से उत्खनन कार्य कर रहा है. उत्खनन का कार्य बस्ती के नजदीक में चलाया जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन हम सभी को हटाने के लिए पहुंच जाती है. प्रबंधन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है. बीसीसीएल की इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है. जिसके बाद प्रबंधन ने आश्वासन दिया है.