झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: बीसीसीएल का दिव्यांग अस्पताल खुद मांग रहा सहारा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया था उद्घाटन - रघुवर सरकर में अस्पताल का उद्घाटन

धनबाद में बीसीसीएल का दिव्यांग अस्पताल खंडर में तब्दील हो गया है. 2017 में अस्पताल का उद्घाटन किया गया था. लेकिन उद्घाटन के एक सप्ताह के बाद ही इसे बंद कर दिया गया.

Dhanbad BCCL Hospital
धनबाद बीसीसीएल का दिव्यांग अस्पताल खंडर में तब्दील

By

Published : May 11, 2023, 2:13 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बीसीसीएल की कोयला उत्पादन में एक अलग ही पहचान है. इसके बावजूद लाखों की लागत से बीसीसीएल के एरिया 10 में बना दिव्यांग हॉस्पिटल आज खंडहर में तब्दील हो चुका है. अस्पताल शुरू होने के महज एक सप्ताह में ही इसे बंद कर दिया गया. यहां के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका. गौरतलब है कि 2017 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऑनलाइन उद्घाटन किया था. तब झारखंड में बीजेपी की सरकार थी.

ये भी पढे़ं:Dhanbad News: नोवा पावर डीओ को वापस भेजे जाने के बीसीसीएल प्रबंधन के फैसले का बीजेपी ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

शुरुआती समय में इस अस्पताल में कई तरह के हाईटेक मशीन भी लगाए गए थे. जो आज धूल फांक रहे हैं. अस्पताल परिसर में मरीजों के मनोरंजन के लिए झूला भी लगाया था, जो आज स्थिर पड़ा हुआ है. अस्पताल की बाउंड्री टूट गई है और दीवारों के प्लास्टर ने दीवार का साथ छोड़ दिया है. अस्पताल के इर्द गिर्द झाड़ियां उग गई हैं. ऐसा लगता है मानो यह कोई अस्पताल नहीं बल्कि भूत बंगला हो.

यहां के आस पास रह रहे लोगों ने इस हॉस्पिटल को पुनः चालू करने की मांग बीसीसीएल से की है. लोगों की माने तो हर छोटी बड़ी घटना और बीमारी के लिए 30 किलोमीटर दूर एसएनएमएमसीएच जाना पड़ता है. बताया कि कभी-कभी तो इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देते हैं.

बीसीसीएल के एरिया 10 के एमओसीपी अंतर्गत इसे बनाया गया, यह अस्पताल आज विभाग के लापरवाही के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है. अस्पताल का उदेश्य था दिव्यांग बच्चों को समय पर सही इलाज मिल सके, जो पूरा नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details