धनबादः धनबाद बार एसोसिएशन के कुल 8 पदों के लिए 24 मार्च को वोटिंग होगी. वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी समेत कुल 83 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और उनके भाग्य का फैसला 1,965 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत कुल 8 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. बुधवार को चुनाव समिति की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात की एवं बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं सीसीटीवी कैमरे के नजर मिली जाएगी.
यह भी पढ़ेंःविधायक बंधु तिर्की को कांग्रेस ने असम चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक, ट्राइबल क्षेत्र में करेंगे प्रचार