झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: कतरास में निगम के बुलडोजर पर बिफरे बाघमारा विधायक, कहा- ये गरीबों को उजाड़ने वाली सरकार है - झारखंड न्यूज

कतरास सब्जी पट्टी में धनबाद नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

Dhanbad Baghmara MLA Dhullu Mahto
कतरास सब्जी पट्टी में निगम का अतिक्रमण हटाओ

By

Published : May 28, 2023, 7:27 AM IST

हेमंत सरकार पर हमला बोलते बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

धनबाद: कतरास सब्जी पट्टी में निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बुलडोजर से अवैध दुकानों को तोड़ा गया. जिसके बाद लोगों की भारी-भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने इस अभियान का जमकर विरोध किया. वहीं दिनभर चली निगम की कार्रवाई के बाद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार के इशारे पर दुकानदारों को उजाड़ने का आरोप विधायक ने लगाया है.

ये भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद में मजदूरों की सभा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भरी हुंकार

नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गई है. शहरी निगम क्षेत्रों के साथ सुदूर निगम क्षेत्रो में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. कतरास सब्जी पट्टी में निगम के अधिकारी पहुंचे और दुकानों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण से मुक्त किया. सड़क किनारे दुकान सहित बोर्ड को बुलडोजर से नष्ट कर दिए गए. इसके साथ ही चालान भी काटे गए. वहीं निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में रोष है. भारी संख्या में दुकानदार मौके पर जमा हो गए. दुकानदारों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात मौके पर की गई थी. कतरास निगम प्रबंधक मो. सब्बीर ने कहा कि सभी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पूर्व में ही अवैध दुकानों को सड़क किनारे से हटाने की सूचना दे दी गई थी. लेकिन दुकानों को नहीं हटाया गया. निगम खुद से अतिक्रमण मुक्त करते हुए फाइन काटा है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

जिले के कतरास स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन बाघमारा विधायल ढुल्लू महतो ने किया. बाघमारा विधायक ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति बन चुकी है. हेमंत सरकार पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे की सत्ता में शामिल पार्टियां कोयला, लोहा जैसे खनिज संपदा की लूट कर रही हैं. जिसकी छूट हेमंत सरकार ने दे रखी है. कतरास में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए यह कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है. जल जंगल और आदिवासियों की रक्षा करने का वादा करने वाली पार्टी की सरकार ने ही आमजनों का शोषण किया है. ढुल्लू महतो ने इन सभी आरोपों और कतरास में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने की बात कहते हुए यह चेतावनी दी. आनेवाले दिनों में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details