झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 80 वाहनों से वसूला जुर्माना - Lockdown violation case

धनबाद में लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मौके पर 80 वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया है. करीब 41,000 जुर्माने की राशि पुलिस ने इन वाहन मालिकों से वसूली है.

Lockdown violation case filed
लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

By

Published : May 8, 2020, 8:05 AM IST

धनबाद: लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने को लेकर पुलिस तरह-तरह के उपाय कर रही है. कहीं जागरूकता चला रही है, तो कहीं सामाजिक दंड देकर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. बावजूद इसके जिले में लोग लॉकडाउन का अनुपालन करने में कोताही बरत रहे.

इसी क्रम में जिले के गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही करीब 80 वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया है. गोल्फ ग्राउंड में 4 लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने जब उनसे पूछा, तो वे बाहर निकलने के सही कारण नहीं बता पाए.

इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर धनबाद थाना ले गई. दंडाधिकारी अशोक प्रसाद की शिकायत पर उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इनमें नितिन मुकेश, संजीत कुमार, आशीष कुमार और अनीश कुमार के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- राज्य में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 132

लॉकडाउन के तीसरे चरण में शहर के विभिन्न चेकपोस्ट पर पुलिस ने 80 वाहनों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला है. करीब 41,000 रुपए जुर्माने की राशि पुलिस ने इन वाहन मालिकों से वसूली है. रणधीर वर्मा चौक पर कुल 21 बाइक, आईएसएम गेट के पास 10 बाइक, सिटी सेंटर के पास 14, पुलिस लाइन के पास से 10 और 2 वाहनों से डीआरएम चौक में जुर्माना वसूला. साथ ही हटिया मोड़ से पुलिस ने दो ट्रक पकड़े, जो बिहार के खड़कपुर से मुर्गी का दाना लेकर धनबाद आए थे. दोनों नो एंट्री में थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details