झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में प्रशासन ने छह नए कंटेनमेंट जोन बनाए, आवाजाही पर रोक लगी - पुटकी

धनबाद जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने छह नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

dhanbad administration
अनुमंडल दंडाधिकारी

By

Published : Sep 2, 2020, 11:23 AM IST

धनबादः बाघमारा, बलियापुर, पुटकी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्तियों के मकान के पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में बफर जोन भी बना दिए हैं. उन्होंने इन क्षेत्रों में अगले आदेश तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-रिम्स निदेशक के बंगले में लालू के लोगों से मिलने पर भड़की बीजेपी, कहा-'लालू धर्म' निभा रही राज्य सरकार

अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि बाघमारा में रूडी, सिदपोकी, सिगड़ा, छाताबाद - 2, बलियापुर में आरएमके 4 रंगामाटी सिंदरी तथा पुटकी के केंदुआडीह में पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं. इनके निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक यहां आवाजाही पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details