झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: तेलो में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क, बीसीसीएल नहीं हुआ अब तक गम्भीर - coroan virus tretment

झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.तेलो से कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद भी बीसीसीएल गंभीर नहीं हो रहा है.

तेलो में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क
तेलो में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क

By

Published : Apr 11, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:59 PM IST

धनबाद: तेलो गांव में कोरोना मरीज के बाद सभी जगह खौफ का माहौल है. प्रशासन द्वारा सभी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बाघमारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती भाग को धनबाद पुलिस प्रशासन द्वारा सील करने का काम कर दिया गया है. ग्रामीण भी तेलो बस्ती को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग तथा पुल को खुद से बांस-बल्ली लगाकर बन्द करने का काम किया गया है.

कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सतर्क

गुरुवार को बाघमारा डीएसपी नितिन खण्डेलवाल तथा सीओ राजेश कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र का निरक्षण कर मार्गो को सील करने तथा पुलिस बल तैनात करने का निर्देश बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा को दिया गया था.

शुक्रवार को निर्देश का पालन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में प्रक्षिशु एसआई अनिल भुइया पुलिस बल के साथ बोकारो जिले से आने तथा जाने वाले वाहनों को रोकने का काम किया. इस दौरान पुलिस के लिये दुविधा बीसीसीएल ब्लॉक दो, बरोरा क्षेत्र सहित विभिन्न कोलयरियो में काम करने वाले बीसीसीएल कर्मी बन गए.

बीसीसीएल कर्मी तेलो बस्ती कोरोना प्रभावित मरीज क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों के दर्जनों बीसीसीएल कर्मी अब भी ब्लॉक दो तथा बरोरा एरिया वन डयूटी करने पहुच रहे हैं.

सभी कर्मियों के पास बीसीसीएल आई कार्ड व पास था. पुलिस के लिये यह अब ये बीसीसीएल कर्मी चुनौती बन गई है. सभी कर्मी अपने डयूटी आने जाने की बात पुलिस से कर रहे है, जबकि अन्य लोगों तथा वाहनों को बाघमारा थाना क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. धनबाद पुलिस प्रशासन बोकारो जिले के तेलो बस्ती में कोरोना मरीज मिलने के बाद से सतर्क हैं, ताकि यह महामारी बाघमारा क्षेत्र में पाव न पसार सके.

यह भी पढ़ेंःधनबादः छात्रवृत्ति को लेकर छात्राओं ने जमकर किया हंगामा, शिक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप

लेकिन बीसीसीएल गम्भीर न होकर अब भी तेलो बस्ती के आस पास के क्षेत्रों के कर्मियों से डयूटी लेने का काम कर रही है. इससे बाघमारा थाना क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं. फिलहाल स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस के पांच जवान को लॉकडाउन की अवधि तक के लिये सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात धनबाद पुलिस द्वारा कर दिया गया है.

पूर्व सांसद के वाहन को रोका गया

बोकारो जिले में पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के वाहन को बाघमारा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. वाहन में पूर्व सांसद नही थे. वाहन राहत सामग्री वितरण करने के लिये बाघमारा आ रही थी. मौके पर उपस्थित पुलिस ने बाघमारा थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. वरीय पुलिस के निर्देश पर पूर्व सांसद के वाहन को छोड़ा गया.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details