धनबाद: बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान 'अम्फान' उठ चुका है. इसको लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.
मौसम विभाग की सूचना
इस संबंध में एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि मौसम विभाग की सूचना के अनुसार 20 और 21 मई को 'अम्फान' चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन ने प्रखंड के कच्चे मकान और बिना मकान में रहने वाले लोगों को सरकारी भवन, विद्यालय या अन्य सुरक्षित स्थलों में ठहराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबादः मंत्री और सांसद में ट्विटर पर पोस्ट युद्ध, निजी स्कूलों में फीस का मामला
लोगों को सरकारी भवन में ठहराने का निर्देश
महेश्वरम ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान 'अम्फान' अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है, जिसके बाद अब तेज रफ्तार के साथ ओडिशा राज्य होते हुए यह झारखंड राज्य में प्रवेश कर गया है. इसलिए साइक्लोन के खतरों को देखते हुए प्रखंड के कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को सरकारी भवन, विद्यालय या अन्य सुरक्षित स्थानों में ठहराने रहने का निर्देश है.