धनबाद: एसीबी की टीम ने गोविंदपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. नाटकीय ढंग से एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को तस्करी करते हुए ट्रैप किया है. बैंक सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को मोड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली नगर निवासी रोशन लाला अग्रवाल ने धनबाद एसीबी टीम से सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में एसीबी को बताया था कि एक बाइक के संबंध में सब इंस्पेक्टर ने नोटिस भेजकर थाना बुलाया था. बाइक को थाना में जब्त कर लिया गया था. बाइक को लेकर गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी 410/22 भी दर्ज की गयी थी.
केस में मदद के नाम पर मांगी रिश्वत:थाना बुलाकर सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बाइक केस में मदद करने की बात कही. इस मदद के बदले में उन्होंने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. लेकिन रोशन अग्रवाल रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने एसीबी टीम से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच के दौरान एसीबी ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाया. जिसके बाद एसीबी ने सब इंस्पेक्टर को बैंक शाखा से 15 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया. आरोपी सब-इंस्पेक्टर और पीड़ित के बीच 15 हजार रुपये की रिश्वत की रकम तय हुई थी.