झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, बाइक मामले में नोटिस भेजकर मांगे थे 20 हजार रुपये घूस - govindpur sub inscpector

Sub inspector arrested for taking bribe. धनबाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर ने बाइक के केस में पहले पीड़ित को नोटिस भेजा. फिर उसमें मदद करने के नाम पर 20 हजार रुपए घूस मांगे थे.

sub inspector dhanbad acb
sub inspector dhanbad acb

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 10:33 PM IST

रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

धनबाद: एसीबी की टीम ने गोविंदपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. नाटकीय ढंग से एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को तस्करी करते हुए ट्रैप किया है. बैंक सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को मोड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली नगर निवासी रोशन लाला अग्रवाल ने धनबाद एसीबी टीम से सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में एसीबी को बताया था कि एक बाइक के संबंध में सब इंस्पेक्टर ने नोटिस भेजकर थाना बुलाया था. बाइक को थाना में जब्त कर लिया गया था. बाइक को लेकर गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी 410/22 भी दर्ज की गयी थी.

केस में मदद के नाम पर मांगी रिश्वत:थाना बुलाकर सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बाइक केस में मदद करने की बात कही. इस मदद के बदले में उन्होंने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. लेकिन रोशन अग्रवाल रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे. जिसके बाद उन्होंने एसीबी टीम से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. जांच के दौरान एसीबी ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाया. जिसके बाद एसीबी ने सब इंस्पेक्टर को बैंक शाखा से 15 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया. आरोपी सब-इंस्पेक्टर और पीड़ित के बीच 15 हजार रुपये की रिश्वत की रकम तय हुई थी.

रोशन लाल अग्रवाल नीलामी में वाहन खरीदते और बेचते हैं. सब इंस्पेक्टर रोशन लाल को कानूनी मामलों में उलझाकर पैसे ऐंठना चाहता था. लेकिन उसने सब इंस्पेक्टर को मुसीबत में फंसाकर उसकी सच्चाई सबके सामने उजागर कर दी है.

यह भी पढ़ें:धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने दबोचा, फसल योजना के पैसे की निकासी के लिए मांगा था घूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details