झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ACB action in Dhanbad: शिकंजे में सरायढेला एसआई और लोयाबाद दारोगा, रिश्वतखोरी का आरोप

सोमवार को धनबाद एसीबी टीम की कार्रवाई (ACB action in Dhanbad) हुई. जिसमें दो पुलिस वाले एसीबी की जद में आए हैं. एक पहली कार्रवाई में सरायढेला एसआई राजेंद्र उरांव गिरफ्तार किए गए. वहीं देर शाम दूसरी कार्रवाई में लोयाबाद दरोगा दशरथ साहू गिरफ्तार हुए (Dhanbad ACB arrested Loyabad police Inspector) हैं. दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथों एसीबी की टीम ने पकड़ा है.

Dhanbad ACB arrested Loyabad police Inspector Dashrath Sahu for taking bribe
धनबाद

By

Published : Nov 22, 2022, 7:42 AM IST

धनबाद: कोयलांचल में धनबाद एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस लेते हुए 2 दारोगा को सोमवार को नकद के साथ रंगेहाथों दबोचा (ACB action in Dhanbad) है. पहला मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद एसीबी की गिरफ्त में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव, थाना से जमानत देने के लिए मांगे थे 10 हजार

धनबाद एसीबी ने पुलिस अधिकारी को लोयाबाद थाना से घूस लेते गिरफ्तार किया. लोयाबाद दरोगा दशरथ साहू को एसीबी ने 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर (Dhanbad ACB arrested Loyabad police Inspector) लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी दशरथ को एसीबी अपने साथ ले गयी. लोयाबाद बांसजोड़ा के रहने वाले पिंटू यादव नामक एक व्यक्ति का केस से नाम हटाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी और दस हजार रुपये पर बात तय हुई थी. पिंटू सोमवार शाम थाना पहुंचा तो दारोगा दशरथ साहू अपने रूम में आराम कर रहा था. पिंटू ने बताया कि वो पैसे लेकर आया है तो दारोगा ने अपने एक बैग की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पैसा बैग में डाल दो, पिंटू दस हजार बैग में डाल दिया. रकम देकर निकलते ही एसीबी की टीम दारोगा को पकड़ लिया. हालांकि नियम के मुताबिक हाथ धुलवाया गया, हाथ से किसी तरफ का रंग नहीं निकला. एससीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि लोयाबाद थाना में कांड संख्या 54/22 दर्ज केस में नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई थी. दस हजार रुपये पर सहमति बना था, पिंटू द्वारा एससीबी को शिकायत की गयी थी.

देखें पूरी खबर

केस से नाम हटाने के लिए मांगे थे 20 हजारः ACB डीएसपी ने बताया कि पिंटू की शिकायत के आलोक में कार्रवाई की (Loyabad police Inspector Dashrath Sahu arrested) गई. एसीबी की टीम दो घंटे पहले लोयाबाद आई और ट्रैपिंग के लिए जाल बिछा रही थी. पिंटू यादव की माने तो केस नंबर 54/22 में किसी पिंटू के नाम पर एफआईआर दर्ज हुआ था, दर्ज केस में दशरथ साहू आईओ थे. आरोप है कि पिंटू यादव को यह कहकर परेशान किया जाने लगा कि तुहारा नाम है, तुमको केस में फंसा देंगे. उसके बाद पिंटू एसीबी के पास पहुंच गया. दरोगा तीन माह पहले बैंक मोड़ थाना से यहां पदस्थापित था. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम दरोगा को अपने साथ ले गयी और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. पूरे मामले की जांच में एसीबी की टीम जुटी हुई है.

चंद घंटे के अंतराल में दो दारोगा गिरफ्तारः सोमवार धनबाद में एसीबी की कार्रवाई में रिश्वत लेते हुए दारोगा गिरफ्तार हुए हैं. दोनों ही मामलों में दारोगा के द्वारा पैसे लिए जा रहे थे और दोनों को मौके से रंगेहाथों पकड़ा गया. पहला मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है, जहां राजेंद्र उरांव नामक एसआई केस डायरी लिखने और थाना से ही जमानत देने के एवज में 10 हजार की मांग कर रहे (ACB arrested Sub Inspector Rajendra Oraon) थे. जिसके बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के एक आवेदनकर्ता के आवेदन पर उन्हें 6 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस कार्रवाई के चंद घंटे बाद ही लोयाबाद का दारोगा भी पैसे के साथ पकड़ा गया. यहां बता दें कि पांच महीने के भीतर लोयाबाद थाना में पदस्थापित दो प्रशिक्षु दारोगा एसीबी के हत्थे चढ़े हैं. 6 जून को दारोगा नीलेश सिंह को एसीबी टीम ने 15 हजार रुपए रिश्लत लेते हुए पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details