झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: लॉकडाउन में भी आईआईटी-आईएसएम की चमक बरकरार, 39 छात्रों को जॉब ऑफर मिला - dhanbad-39-students-of-iit-ism-got-job-offer-even-in-lockdown

एक ओर लॉकडाउन के चलते बड़े पैमाने पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है वहीं दूसरी ओर धनबाद के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी-आईएसएम की सफलता चरम पर है. संस्थान के कई छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है.

आईआईटी-आईएसएम
आईआईटी-आईएसएम

By

Published : Apr 27, 2020, 11:29 AM IST

धनबाद: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना के कहर के कारण लोगों पर नौकरियां जाने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इन सभी के बावजूद धनबाद के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम के 39 छात्रों को जॉब का ऑफर भी मिला है. बता दें कि ईटीवी भारत पूर्व में ही आईआईटी- आईएसएम के छात्रों की प्लेसमेंट को लेकर एक खबर दिखाई थी, जिसमें आईआईटी-आई एस एम के प्रोफेसर ने कंपनियों से बातचीत किए जाने का हवाला भी दिया था.

उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा था कि संस्थान के छात्रों को बहुत ज्यादा दिक्कत इस लॉकडाउन से नहीं होगा क्योंकि बहुत सारी कंपनियों ने अपना प्लेसमेंट दिसंबर और जनवरी माह में ही कर लिया है.

आईटी सेक्टर को बहुत ज्यादा दिक्कत भी नहीं है. कोर सेक्टर वाले को कुछ परेशानियां हो सकती है इसके लिए मार्च-अप्रैल में कई कंपनियां आती थी. उनके लिए भी प्रयास किया जा रहा है ऐसी कंपनियों से बातचीत की जा रही है.

ऑनलाइन बातचीत चल रही है

बता दें कि पूर्व में ही यहां पर लगभग 70 फीसद छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. ग्लोबल ऑफिस में तेजी के कारण इस साल कई विदेशी कंपनियों ने यहां के छात्रों को शानदार नौकरी का ऑफर दिया था.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली: पटपड़गंज के मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर-नर्स समेत 33 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस के कहर में भी यहां के छात्रों के लिए कंपनियों के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. अभी तक किसी भी कंपनी ने छात्रों का ऑफर लेटर रद्द नहीं किया है. अब इस लॉकडाउन की स्थिति में भी 39 छात्रों को जॉब का ऑफर कई कंपनियों ने दिया है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि इस संस्थान के छात्रों को लॉकडाउन में भी प्लेसमेंट की कोई समस्या नहीं होगी.

करियर डेवलपमेंट सेंटर के वाइस चेयरमैन पंकज कुमार जैन ने कहा है कि संस्थान इस बात से खुश है कि अब तक प्लेसमेंट पर कोरोना का कोई असर नहीं पड़ा है कोई भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय ऑफर वापस नहीं लिए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details