झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों को जल्द मिटाया जाएगा - Praises of jharkhand police

झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने धनबाद में एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने झारखंड पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस ने तत्परता दिखा कर कई कांडों का त्वरित उद्भेदन किया है, यही पुलिस कल थी, आज है और कल भी रहेगी, लेकिन काम इसी प्रकार से करेगी.

DGP holds a meeting with police officers in Dhanbad
डीजीपी ने की बैठक

By

Published : Oct 19, 2020, 10:51 PM IST

धनबाद: झारखंड के पुलिस महानिदेशक सोमवार को धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा हवाईपट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद धनबाद पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज समेत पुलिस-पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद वो धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे.

पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने सोमवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध प्रवृत्ति के लोगों को हर हाल में मिटाया जाएगा, किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी, सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा, कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है, जो विभिन्न तरह के संगठित अपराध में शामिल रहे हैं, वांछित अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- डीजीपी एमवी राव का धनबाद दौरा, कहा- 'कोई राजनीतिक दबाव नहीं कानून सर्वोपरि

डीजीपी ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था सामान्य है, झारखंड पुलिस निष्पक्ष ढंग से और योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर रही है, पुलिस ने तत्परता दिखा कर कई कांडों का त्वरित उद्भेदन भी किया है. उन्होंने कहा कि यही पुलिस कल थी, आज है और कल भी रहेगी, लेकिन काम इसी प्रकार का करेगी, परिस्थितियां बदली है लेकिन पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी. एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआईजी प्रभात कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर रामकुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details