धनबाद: जिले में सेल चासनाला डीप माइंस में एक मजदूर की मौत के बाद हादसे की जांच के लिए डीजीएमएस की दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें डायरेक्टर एमडी मिश्रा और डिप्टी डायरेक्टर रमेश पॉलिकर शामिल हैं. डीजीएमएस की गठित टीम हादसे की जांच कर रही है. सेल की डीप माइंस में टीम को कई खामियां मिली हैं. टीम के द्वारा लगातार इस माइंस का दौरा किया जाएगा.
धनबादः चासनाला माइंस हादसे में DGMS की टीम जांच में जुटी, कर्मचारियों से करेगी पूछताछ - Chasnala mine accident in Dhanbad
सेल चासनाला कोलियरी में दुर्घटना में सुपरवाइजर महताब आलम की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रबंधन ने घटनास्थल के पास खनन प्रक्रिया से जुड़े तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब इस मामले में डीजीएमएस की दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
चासनाला माइंस हादसे में DGMS की टीम जांच में जुटी
इस दौरान माइंस की जांच और सेल अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जाएगी. एक लंबे समय तक जांच के बाद डीजीएमएस के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी. हादसे के बाद भी टीम माइंस पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर कोयले का ज्यादा ढेर गिरे होने के कारण जांच में दिक्कत हुई. डीप माइंस में जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां पर डीजीएमएस की जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार के कार्य पर रोक लगा दी गई है.
TAGGED:
धनबाद में चासनाला खदान हादसा