झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: विधायक की शिकायत पर DGMS की मुहर, आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ माइंस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई - mining in dhanbad

धनबाद के झरिया में नियमों को ताक पर रखकर उत्खनन कर रहे देवप्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का डीजीएमएस की टीम ने निरीक्षण किया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने इसकी शिकायत की थी.

Devprabha Kujama Outsourcing Project
Devprabha Kujama Outsourcing Project

By

Published : May 5, 2023, 7:06 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की शिकायत पर डीजीएमएस की टीम ने देवप्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीजीएमएस की टीम ने विधायक द्वारा की गई शिकायत को सही पाया है. निरीक्षण के दौरान मुख्य सड़क के नजदीक ही उत्खनन कार्य किया जा रहा था. आउटसोर्सिंग द्वारा नियमों को ताक पर रख कर उत्खनन कार्य किया जा रहा है. डीजीएमएस ने माइंस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad News: असामाजिक तत्वों की करतूत, पेड़ में लगा दी आग

दरअसल, जिले के झरिया बलियापुर मुख्य सड़क के नजदीक देवप्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना के द्वारा उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने इसके खिलाफ डीजीएमएस से शिकायत की थी. विधायक की शिकायत पर डीजीएमएस की टीम देवप्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग पहुंची. टीम ने पाया कि 46 करोड़ की लागत से नवनिर्मित झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग से महज 11 से 15 मीटर की दूरी पर उत्खनन कार्य चलाया जा रहा है, जबकि नियमानुसार मुख्य सड़क और उत्खनन स्थल के बीच की दूरी 45 मीटर की होनी अनिवार्य है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन डीजीएमएस के नियम के विरुद्ध कार्य कर रही है. इससे मुख्य सड़क पर खतरा बढ़ गया है. साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है.

माइंस एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई:वहीं डीजीएमएस डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार साहू ने कहा कि मुख्य सड़क के नजदीक 11 से 15 मीटर दूरी पर आउटसोर्सिंग द्वारा काम किया जा रहा है. यह नियम के विरुद्ध है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने इसके लिये कोई आदेश नहीं लिया था. आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर माइंस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में इस तरह की गलती ना दोहरायी जाये, इसकी भी चेतावनी दी जाएगी. साथ ही सड़क के नजदीक जो कटाव किया गया है, उसकी भराई कर सड़क को सुरक्षित करने के लिए कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details