झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता - देशभर के मंदिरों में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव की पूजा-अर्चना के लिए देशभर के मंदिरों में शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. पूरे दिन भगवान शिव के मंदिरों में भक्तजनों का तांता लगा रहेगा. इस मौके पर बाघमार के महुदा मोड़ स्थित करीब 90 दशक पुराने शिव शक्ति धाम में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने में जुटे हैं.

Devotees throng temples on Mahashivaratri in dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 21, 2020, 5:40 PM IST

धनबाद: महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस मौके पर बाघमारा के कोयलांचल स्थित शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही बाबा भोले नाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना के लिए महुदा मोड़ स्थित शिवशक्ति धाम में भक्त पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए देश के कई हिस्सों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान शिव के मंदिरों में नजर आ रही है. मान्‍यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और भांग चढ़ाने से भक्‍तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है. इसको लेकर बाघमारा के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक करने के लिए जुटने लगे हैं. जलाभिषेक करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई.

और पढें- रांची: पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

इस बार महुदा मोड़ स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में चल रहे 5 दिवसीय श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ को लेकर भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. बाबा भोले नाथ के पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी की. साथ ही मंदिर परिसर में लगे मेले का आनंद लिया. विधि व्यवस्था के लिए कांड्रा सोलह आना समिति के सदस्यगण काफी सक्रिय दिख रहे हैं. बता दें कि बाघमारा के झींझी पहाड़ी स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर है, जहां शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महिलाएं महाशिवरात्रि का व्रत कर बाबा भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर रही हैं. यह मंदिर लगभग 90 दशक पुराना है. इसकी एक विशेषता यह भी है कि मंदिर सिर्फ पत्थरों को सजाकर बनाया गया है, इसके निर्णाण में सीमेंट-बालू का उपयोग नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details