धनबाद: कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार लगातार कर रही है. इस महामारी में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाघमारा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रही संकल्प भारत संस्था के द्वारा संचालित बडा पांडेयडीह हरीना मे स्थित देव क्लिनिक (मातृ सदन) ने समाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना महामारी कोविड 19 के रोकथाम इसके जागरूकता और प्रचार प्रसार हेतु प्रचार रथ को रवाना किया. प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह प्रचार रथ पूरे प्रखंड के सभी पंचयात का दौरा कर लोगों में इसके बचाव हेतु जागरूक करेगा.
धनबाद: देव क्लिनिक ने जागरूकता रथ किया रवाना, सभी पंचायतों का करेगा दौरा
धनबाद में देव क्लिनिक ने वैश्विक महामारी कोविड 19 के रोकथाम को लेकर जागरूकता और प्रचार प्रसार हेतु प्रचार रथ को रवाना किया. यह प्रचार रथ पूरे प्रखंड के सभी पंचयात का दौरा करेगा.
ये भी पढ़ें: रांची: रुक्का वाटर प्यूरीफिकेशन सेंटर से बूटी के बीच पाइपलाइन लीकेज, लाखों घरों में नहीं हुई जलापूर्ति
जागरूकता रथ को हरिणा बाजार हनुमान मंदिर से, बाघमारा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा, हरिणा मुखिया तेजू महतो, पंचायत समिति सुशील गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बाघमारा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना के प्रति लोगों को सतर्कता, बचाव और जागरूक किया जाएगा. इसी माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस अवसर पर देव क्लिनिक के निर्देशक गोपाल सिंह, मदन मोहन महतो, सागर कुमार गुप्ता, अभिषेक सिंह, जयदीप, रामाशिष प्रसाद, प्रमिला दीदी, ममता, अनिता, पूजा, पिंकी, कविता, सुमन, नीलम, राजेश कुमार, भग्लू हजाम मौजूद थे.