धनबादः मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित सभी ईआरओ, एईआरओ ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ ने भी उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतरहाट दौरा रद्द, आखिर क्या रही वजह ?
धनबाद विधानसभा के बूथों का निरीक्षण
इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने जगजीवन नगर, सरायढेला, पर्यटन कार्यालय भवन सहित धनबाद विधानसभा के बूथ नंबर 45, 46, 47, 48, 49, 287, 289, 288, 286, 285, 172, 276 का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अब दावा और आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है. दावा और आपत्ति निस्तार 5 जनवरी 2021 और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा.