बारिश के कहर ने ली एक और की जान, दीवार गिरने से उपमुखिया की मौत - ईटीवी झारखंड
कोयलांचल से लगातार हो रही बारिश से उपमुखिया की मौत हो गई. जल जमाव के कारण घर की कमजोर दीवारें अचानक ध्वस्त हो गई थी.
मौत के बाद इलाके मे सनसनी
धनबाद: कोयलांचल की झमाझम बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों पर बारिश कहर बनकर टूटा. बलियापुर प्रखंड के पश्चिमी पंचायत की उप मुखिया आशा देवी की दीवार गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई.