धनबाद:शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करना, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन चिह्नित करना, इसके साथ ही परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कार्यपालक दंडाधिकारी की इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्ति की है. इन सभी इंसिडेंट कामांडर कि निगरानी के लिए वरीय इंसिडेंट कामांडर की प्रतिनियुक्ति डीसी ने की है.
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 31 थाना एवं 22 ओपी के लिए 26 कार्यपालक दंडाधिकारी की इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. इंसिडेंट कमांडर्स के कार्यों की निगरानी करने के लिए वरीय इंसिडेंट कमांडर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है.
धनबाद: शहरी और ग्रामीण थाना स्तर पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति, वरीय अधिकारी रखेंगे निगरानी - धनबाद में इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति
धनबाद जिले में मंगलवार को शहरी एवंं ग्रामीण थाना स्तर पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति हुई है. बता दें कि इंसिडेंट कमांडर के कार्यों की निगरानी करने के लिए वरीय इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: पेलोडर से कोयला लोडिंग करने का विरोध, जमकर हुआ विवाद
इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति
गोविंदपुर प्रखंड के लिए निदेशक एनईपी इंदु रानी, निरसा के लिए अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, बाघमारा के लिए अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, तोपचांची के लिए निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, बलियापुर के लिए अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, टुंडी के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, एग्यारकुंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, धनबाद के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, पूर्वी टुंडी के लिए जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत और कलियासोल प्रखंड के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वरीय इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. इसके साथ इन इंसिडेंट कामांडर की निगरानी के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति सीनियर इंसिडेंट कामांडर के रूप में डीसी ने की है.
TAGGED:
dhanbad corona case news