धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) टीम अज्ञात वाहनों से दुर्घटना में पीड़ित के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का कार्य कर रही है. इसके तहत अज्ञात वाहन से हुए दुर्घटना में तीन मृतकों के आश्रितों को बैंक ट्रांसफर से मुआवजा दिया गया. मृतकों के आश्रितों को 25-25 हजार का मुआवजा दिया गया.
जिले के दुधिया बलियापुर के रोहित कुमार चौबे की एनएच-32 राजगंज में वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, उनके पत्नी चांदनी चौबे को मुआवजा का भुगतान किया गया. वहीं कंचना धीवर की गौशाला बाजार सिंदरी में दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, उनके पति भागीरथ धीवर को मुआवजा दिया गया है. अनिल चंद्र रूज की गोविंदपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड के पास इलाहाबाद बैंक के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, उनके बेटे दिलीप रूज को भी बैंक ट्रांसफर के माध्यम से मुआवजा राशि दी गई.