झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः वेतन की मांग को ले सेलपिकर मजदूरों का प्रदर्शन, ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप - Demonstration of laborers demanding salary in-dhanbad

धनबाद के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत केशरगढ़ साइडिंग का काम करने वाले सेलपिकर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर कंपनी का काम ठप कर दिया. साथ ही अपने मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है.

demonstration-of-laborers-demanding-salary-in-dhanbad
वेतन की मांग को ले सेलपिकर मजदूरों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2020, 9:37 PM IST

धनबादः जिले के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत केशरगढ़ साइडिंग का काम सेलपिकर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन समय के लिए कार्य बाधित कर दिया, साथ ही मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

मजदूर का बयान

मजदूरों ने बताया कि पूर्व में जब संजय उधोग कंपनी थी, तब HPC का वेतन हम मजदूरों को मिला करता था. लेकिन जब से SMS-JV कंपनी की ओर से काम दिया गया, तब से हम लोगों का वेतन पचिस सौ से तीन हजार दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर कई बार प्रबंधन और RCMS यूनियन की ओर से वार्ता भी हुई.

नहीं मिला दो महीने का वेतन

बाघमारा अंचलाधिकारी सीओ राजेश कुमार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई, जिसमें कोविड-19 के स्थिति को देखते हुए तीन महीने के लिए पचांसि सौ में सहमति प्रबंधन की ओर से बनी थी. लेकिन प्रबंधन की ओर से इस वेतन का भुगतान नहीं किया गया. पूर्व की तरह ही वेतन दिया गया. इधर, दो महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. इसलिए शुक्रवार से हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का काम ठप कर दिया है और जबतक हम लोगों का वेतन नहीं दिया जायेगा, तब तक काम ठप रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details