धनबाद: लव जिहाद के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग को लेकर हिंदू जनजागृति समिति के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह के कारण यूपी सरकार से अयोध्या में मांस और मदिरा प्रतिबंधित करने की मांग की.
हिंदू जागृति मंच समिति के संयोजक शंभू अग्रवाल ने कहा कि हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन के तहत दो विषयों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. झारखंड के गुमला में एक आदिवासी युवती की हत्या के बाद दो अलग अलग कुंए में फेंक दिया गया. एक कुंए से सिर जबकि दूसरे कुंए से धड़ बरामद किया गया. इतनी दुखद घटना की कहीं चर्चा नहीं हो रही है. इसे लव जिहाद का मामला भी कहा जा रहा है.
शंभू अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में भी झारखंड रबिता पहाड़िन नाम की एक आदिवासी युवती के टुकड़े कर उसके शव को कुत्तों के आगे डाला गया था. लव जिहाद के खिलाफ एक राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की मांग जागृति मंच ने की है. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. उन्होंने देश के हर राज्य में यूपी की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठन की मांग की है.
हिंदू जनजागृति समिति संयोजक ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण का उद्घाटन होने जा रहा है. राम लला अपने मंदिर में स्थापित होने वाले हैं. अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी है. केदारनाथ और हरिद्वार में मांस और मदिरा को प्रतिबंधित किया गया है. 22 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे अयोध्या में मांस और मदिरा को प्रतिबंधित करें.