झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - demonstration for electricity

धनबाद में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही जीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jul 17, 2019, 9:56 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. पूरे दिन में महज 7 से 8 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

पूरी खबर देखें

रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. फिर बिजली ऑफिस के बाहर रघुवर सरकार हाय-हाय का नारा लगाते हुए सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाते हुए कहा कि 5 वर्ष पहले रघुवर सरकार ने यह कह कर लोगों से वोट मांगा था कि 2018 के बाद लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. जो वादा सरकार नहीं निभा सकी.

ये भी पढ़ें:- गला रेतकर युवती की हत्या, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार जनता जगी हुई है. चुनाव के समय जनता को बरगलाने के लिए रघुवर सरकार 24 घंटे बिजली का बहाना बनाकर वोट मांगने आ जाती है. ऐसे नेताओं को जनता इस बार चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details