झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर पति की हत्या! गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन - शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन

धनबाद में बाधमारा इलाके के कुलटांड निवासी अजय दास की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगा है. परिजनों ने आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ महुदा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.

demonstration-in-front-of-police-station-with-dead-body-in-dhanbad
गुस्साएं परिजनों ने शव के साथ थाने का किया घेराव

By

Published : Nov 20, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:32 AM IST

धनबाद: जिले के महुदा थाने में गुस्साये परिजनों ने घेराव किया. शव को थाना गेट पर रखकर परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगाई. परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर पति पिलाई, जिससे उसकी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में युवक की हत्या, गोमो स्टेशन के पास मिली लाश

बाघमारा इलाके के कुलटांड़ के रहने वाले अजय दास की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव मिलते ही परिजन आरोपी की गिरफ्तार की मांग करने थाने पहुंच गए और थाने की गेट पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया. अजय दास के परिजन ने बताया कि उसकी पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया था. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तबियत बिगड़ी, तो उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान ही अजय ने पुलिस को बयान दिया, जिसमें जहर देने का आरोप पत्नी पर लगाया. बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने अजय दास को रांची रेफर कर दिया, रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई.

देखें वीडियो

दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिनों में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया. मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले अजय कुमार दास की शादी तालगड़िया के भीम दास के बेटी के साथ हुआ था. शादी के दो दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा था. इतना ही नहीं, पति-पत्नी के विवाद को कई बार पुलिस के सहयोग से सुलझाया गया. इसके बावजूद दोनों के बीच विवाद हो ही जा रहा था. मंगलवार की सुबह अजय की पत्नी ने पीने के लिए कोल ड्रिंक दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तबियत बिगड़ी, तो आनन फानन में कपुरिया स्थित शक्ति नर्सीग होम में भर्ती कराया. इसके बाद बोकारो जेनरल अस्पताल और फिर रांची में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details