धनबाद: बीसीसीएल एरिया 05 के कनकनी कोलियरी अंतर्गत संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस कंपनी के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरे और पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने तेतुलमारी-भेलाटांड़ मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया और आवागमन को ठप कर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जोगता थाने का घेराव भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी मनमाने तरीके से ओबी डंप करती है. कंपनी से इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने बात की लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर ओबी डंप करना जारी रखा. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों की मानें तो ओबी डंप करने के मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रबंधन के सामने वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात रखी थी. लेकिन कंपनी प्रबंधन ने अपने लठैतों की बदौलत ओबी डंप का कार्य चालू रखा, जबकि ओबी डंप किये जाने से जोगता बांधबाबा धौड़ा, 15 नंबर धौड़ा, फाइव प्रोजेक्ट धौड़ा का अस्तित्व पूरी तरह खतरे में है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से ओबी का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है आने वाले चंद दिनों इसके लोगों के घरों पर गिरने का खतरा बढ़ जाएगा. इसी समस्या को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर चुके हैं. हालांकि जोगता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण और प्रबंधन के बीच वार्ता का प्रयास किया गया. वार्ता के दौरान ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त किया गया. इसके अलावा ओबी डंप की समस्या के समाधान आश्वासन दिया गया.