झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः BCCL आउटसोर्सिंग का चक्का जाम, 75 फीसदी स्थानीय को नियोजन देने की मांग

धनबाद के अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग में 75 फीसदी स्थानीय को नियोजन की मांग को लेकर कंपनी का काम ठप करवा दिया गया. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि मांग पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रहेगा और काम बंद रहेगा.

Dhanbad News
Dhanbad News

By

Published : Apr 4, 2022, 2:27 PM IST

धनबाद:बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक 2 के अंतर्गत बेनीडीह में संचालित अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग में 75 फीसदी स्थानीय को नियोजन देने की मांग का जा रही है. मांग को लेकर कोल माइंस वकर्स यूनियन के बैनर तले कंपनी का चक्का जाम कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही यह चोतावनी भी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में पड़ी दरारें, डीसी ने दिए जांच के आदेश


इस दौरान स्थानीय युवा जगदीश कुमार रजवार ने कहा कि ब्लॉक-2 क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनियां चल रही हैं, लेकिन यहां के स्थानीय लोग रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 75 फीसदी स्थानीय बेरोजगार को रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन सरकार के निर्देश को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग कठिन दौर से गुजर रहे हैं. युवा वर्ग अन्य राज्य की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देती है तो इसी तरह कंपनी का काम ठप रहेगा.

Dhanbad News

ABOUT THE AUTHOR

...view details