झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: डीजल टैंकर में आग लगने से हेल्पर की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - धनबाद न्यूज

धनबाद में मजदूर की मौत पर हंगामा हुआ है. लोग नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए और माइंस के बाहर प्रदर्शन किया. झरिया के ऐना कोलियरी में डीजल टैंकर में धमाका हुआ जिसमें हेल्पर की आग से जलकर मौत हो गयी. पूरा मामला झरिया थाना क्षेत्र का है.

demanding compensation for worker who died in diesel tanker explosion in Dhanbad
डिजाइन इमेज

By

Published : May 20, 2023, 9:48 PM IST

Updated : May 20, 2023, 10:17 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः झरिया के ऐना कोलियरी के आरके माइंस मे डीजल टेंकर में अचानक आग गई. आग लगने के कारण टैंकर ब्लास्ट हो गई. डीजल टेंकर में हेल्पर पद पर कार्यरत सुनिल राय की आग से जलकर मौत हो गई. माइंस प्रबंधन और सुपरवाइजर समेत सभी अधिकारी घटना के बाद फरार हो गए. मौके पर झरिया पुलिस और बोरागड़ पुलिस मौके पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कोयलांचल में नक्सलियों का उत्पात! JCB में लगा दी आग

धनबाद में मजदूर की मौत के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर माइंस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरके प्रबंधन पर लापरवाही से कार्य कराए जाने का आरोप लगाया. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.

इसकी सूचना मिलने में बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ऐना परियोजना स्थित घटनास्थल पहुंची. जहा उन्होंने प्रबंधन के द्वारा माइंस तय मानकों पर कार्य नहीं होने और मजदूरों की सुरक्षा मानकों पर खामियां देखीं. बीजेपी नेता ने आरके ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों से मिलकर घटना पर रोष जताया. रागिनी सिंह ने कहा कि तय मानक पर काम ना करने के कारण और प्रबंधन की लापरवाही से ही हेल्पर सुनील कुमार राय की मौत हुई है. 15 लाख का मुआवजा और मृतक के परिवार के सदस्य को नियोजन तत्काल नियोजन की मांग उन्होंने की है.

इस परियोजना में कार्यरत सैकड़ों मजदूर और संगठन के कई अन्य नेता मौजूद रहे. माइंस के गेट पर काफी हो-हंगामा होने के बाद आरके ट्रांसपोर्ट ने उनकी सारी शर्तें मानते हुए कोल इंडिया के प्रावधान के तहत परिजनों को 15 लाख का चेक मृतक के आश्रित के नाम पर बनाकर दिया गया. वहीं रागिनी सिंह ने संवेदक द्वारा तत्काल सहायता राशि के रूप में 75 हजार की राशि परिजनों की दिलाई. वहीं परिवार के एक सदस्य को जल्द ही नियोजन देने का भरोसा दिलाते हुए रागिनी सिंह और उनके संगठनों के पदाधिकारियों के समक्ष समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

Last Updated : May 20, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details