झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संक्रमित शव दफनाने का विरोध, DC से कब्रिस्तान दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग - Local resident Lucky Sharma

धनबाद के जोड़ाफाटक टोला स्थित कब्रिस्तान में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित शव दफनाया जा रहा है. इससे कब्रिस्तान के आसपास रहने वाले लोगों ने विरोध किया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि कब्रिस्तान को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

demand-from-dhanbad-administration-to-shift-cemetery-to-another-location
कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित शव को दफनाने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध

By

Published : May 10, 2021, 6:16 PM IST

धनबादः जोड़ाफाटक कब्रिस्तान टोला के निवासियों ने कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित शवों को दफनाने का विरोध किया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी और एसडीएम को आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि कब्रिस्तान को घनी आबादी से अलग स्थानांतरित कर दी जाए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःधनबाद में कोरोना जांच कैंप का आयोजन, लोगों को किया जागरूक

ग्रामीणों की ओर से दिए आवेदन में कहा गया है कि वर्षो से ईसाई धर्म के लोगों की ओर से जोड़ाफाटक कब्रिस्तान टोला में शवों को दफनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान प्रत्येक दिन कई शव दफनाए जा रहे हैं. इस कब्रिस्तान के आसपास घनी आबादी है, जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं.

प्रतिदिन दफनाया जा रहा कोरोना संक्रमित शव

स्थानीय निवासी लक्की शर्मा ने बताया कि घनी आबादी क्षेत्र में कब्रिस्तान है. जहां प्रति दिन कोरोना संक्रमित शव दफनाया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि कब्रिस्तान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details