धनबादः जोड़ाफाटक कब्रिस्तान टोला के निवासियों ने कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित शवों को दफनाने का विरोध किया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी और एसडीएम को आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि कब्रिस्तान को घनी आबादी से अलग स्थानांतरित कर दी जाए.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में कोरोना जांच कैंप का आयोजन, लोगों को किया जागरूक
ग्रामीणों की ओर से दिए आवेदन में कहा गया है कि वर्षो से ईसाई धर्म के लोगों की ओर से जोड़ाफाटक कब्रिस्तान टोला में शवों को दफनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के दौरान प्रत्येक दिन कई शव दफनाए जा रहे हैं. इस कब्रिस्तान के आसपास घनी आबादी है, जहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं.
प्रतिदिन दफनाया जा रहा कोरोना संक्रमित शव
स्थानीय निवासी लक्की शर्मा ने बताया कि घनी आबादी क्षेत्र में कब्रिस्तान है. जहां प्रति दिन कोरोना संक्रमित शव दफनाया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि कब्रिस्तान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले.