धनबाद:जिले में पिछले दिनों तालाब से दो लकड़ियों का शव बरामद किया (Dead Bodies of Two Girls Recovered) गया था. मामले की जांच को लेकर स्थानीय पुलिस की ओर से गंभीरता नहीं दिखाए जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मामले की जांच के लिए दलित समाज के लोगों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मौके पर आक्रोशित लोगों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही स्पीड ट्राईल कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा (Demand of Capital Punishment) देने की मांग की.
दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग, आक्रोशितों ने किया धरना प्रर्दशन - दुष्कर्म आरोपी को फांसी की सजा की मांग
धनबाद में दो लड़कियों का शव तालाब से बरामद किया (Dead Bodies of Two Girls Recovered) गया था. मामले में गंभीरता से जांच नहीं होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए. वहीं दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
इसे भी पढ़ें:संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
प्रर्दशनकारी बच्चन पासवान ने बताया कि पुलिस ने लड़कियों की मौत का कारण तलाब में डूबना बताया है. पुलिस की जांच गलत है. उन्होंने ने बताया कि लड़कियों की मौत तलाब में डूबने से नहीं बल्कि उनकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. हत्या कर दोनों लकड़ियों के शव को जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र के तालाब में फेंका दिया गया था. शव जोड़ापोखर थाना क्षेत्र और टुंडी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था.