झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: माओवादी संगठन के नाम पर पत्र भेज कर संवेदक से लेवी की डिमांड, बात नहीं मानने पर जान मारने की धमकी - Naxalite In Dhanbad

धनबाद में माओवादी के नाम पत्र थमा कर संवेदक से लेवी से डिमांड की गई है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं पत्र मिलने के बाद संवेदक ने मामले की शिकायत की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2023/jh-dha-03-naxal-visbyte-jh10002_22042023213525_2204f_1682179525_422.jpg
Maoist Demanded Levy From Sensor In Dhanbad

By

Published : Apr 22, 2023, 10:40 PM IST

धनबादः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोविंदपुर प्रखंड की तिलैया और मरचो पंचायत को जोड़ने वाली ढाई किलोमीटर की सड़क निर्माण का काम करा रहे संवेदक शिवजी सिंह से भाकपा माओवादी ने लेवी की मांग की है. उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के सचिव आनंद जी के द्वारा लेवी की मांग की गई है. लेवी नहीं देने पर सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनों और वाहनों को जलाकर राख कर देने के धमकी दी गई है. यही नहीं यदि फिर भी लेवी नहीं मिली तो जान से मारने की धमकी दी गई है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक ही थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हुई गोलीबारी, घायल की स्थिति गंभीर

संवेदक ने थाना पहुंच कर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहारः माओवादी संगठन की ओर से यह धमकी पैड पर लिखकर संवेदक के कर्मचारी को दी गई है. संवेदक शिवजी सिंह ने मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ शनिवार को बरवाअड्डा थाना पहुंचे. थाना पहुंच कर संवेदक ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

तीन नकाबपोशों ने संवेदक के मुंशी को सौंपा धमकी लिखा पत्रः जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छोटा जमुआ से बनतोड़ के बीच गार्डवाल निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश मौके पर पहुंचे और कार्य करा रहे मुंशी के हाथों में भाकपा माओवादी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के पैड पर लिखी धमकी भरा पत्र सौंपा. इस पत्र में संगठन को मजबूती के लिए राशि मुहैया कराने के साथ ही मिलने के समय भी दिया गया है. कर्मचारी ने पत्र को संवेदक को दिया है. जिसके बाद संवेदक शिव जी सिंह ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पत्र मिलने के बाद दहशत में हैं संवेदक और उनका परिवारःवहीं पत्र मिलने के वाद संवेदक और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. वहीं ग्रामीणों में भी मामले को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि भाजपा सरकार में नक्सली जमींदोज थे, लेकिन हेमंत सरकार में नक्सली फन उठा रहे हैं. सरकार और प्रशासन को नक्सलियों से सख्ती से निपटने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details