धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में क्षेत्रीय भाषा कुड़माली, संथाली और खोरठा को बीएड और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठने लगी है. इसी क्रम में कुड़माली छात्र संगठन ने टुंडी विधायक मथुरा महतो से उनके आवास पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है. विधायक ने भी उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मुखिया पर दर्ज होगा FIR
बीबीएमकेयू में क्षेत्रीय भाषा को बीएड के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग, छात्र संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र - विधायक को मांग पत्र
धनबाद में कुड़माली छात्र संगठन ने टुंडी विधायक मथुरा महतो से उनके आवास पर मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा कुड़माली, संथाली और खोरठा को बीएड और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है.
पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो ने बताया कि उपरोक्त भाषाओं की बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पढ़ाई जारी है, लेकिन स्नातक के बाद इन भाषाओं की पढ़ाई नहीं हो सकेगी, इस तरह से इस भाषा के छात्रों को शिक्षक की नौकरी नहीं मिल सकेगी, इसके लिए जरूरी है कि बीएड और स्नातकोत्तर की भी पढ़ाई शुरू हो.
विधायक मथुरा महतो ने छात्रों की मांग को विधानसभा में उठाने की बात कही है, साथ ही कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत करेंगे.