झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में टायर दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, शव के साथ किया रोड जाम - Jharkhand latest news in Hindi

धनबाद में टायर दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. प्रशासन से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है. उनकी मांग है कि 72 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी हो.

Demand for arrest of murderers
Demand for arrest of murderers

By

Published : Apr 30, 2022, 1:19 PM IST

धनबाद:शुक्रवार को झरिया में टायर शो रूम में दुकानदार रंजीत साव की दिनदहाड़े हत्या के बाद अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसे लेकर परिजन और स्थानीय लोग नाराज हैं. अपराधियों ने रंजीत साव के दुकान में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज, शनिवार को शव के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. जिससे झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है.

इसे भी पढ़ें:देखिए धनबाद में मर्डर का LIVE वीडियो, टायर दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली


क्या कहते हैं मृतक के भाई: सड़क जाम में बैठे मृतक के भाई रंजन साव ने कहा कि हम व्यवसायी हैं, कोई माफिया नहीं, जो वाहनों के काफिले में चलें. हम अकेले चलने और अपने प्रतिष्ठान में काम करने वाले लोग हैं. हम जैसे व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन का काम है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. रंजन साव ने 72 घंटे के अंदर भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. भाई रंजन साव ने कहा कि जिला के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर इस बात का आश्वासन दें कि हत्यारे 72 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे होंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे भी बड़ा और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

देखें पूरी खबर

स्पीडी ट्रायल में केस चलाने की मांग:मामले में पूर्व पार्षद अनूप साव ने कहा कि अपराधियों के मन में अब पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है. 90 दिन के अंदर अपराधी जेल से छूट जाते हैं. विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी और आम लोग हैं. उन्होंने भी 72 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि इस हत्याकांड का मामला अदालत में स्पीडी ट्रायल में चले. वहीं, सूचना पाकर झरिया सीओ उपेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बातचीत की. सीओ ने कहा कि लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इस पर उन्होंने फोन पर वरीय अधिकारियों से बातचीत करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details