धनबाद: जिले के हीरापुर इलाके के आदर्श नगर में रहने वाले एक 23 वर्षीय डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. देर शाम डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस की जांच के लिए उसका सैंपल लिया है. दरअसल इस युवक को पीएमसीएच में क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन वह भाग कर अपना घर चला गया था. मौत से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पीएमसीएच में इस युवक की जांच की गई थी इसे बुखार था, जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था और वही क्वॉरेंटाइन में था, लेकिन वहां से चुपके से वह फरार होकर घर चला गया.