झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद से दिल्ली पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को दबोचा, DTDC समेत अन्य कंपनियों के नाम पर देश भर में की लाखों की ठगी - Jharkhand news

Delhi Police arrested 3 cyber criminals. दिल्ली पुलिस ने झारखंड के धनबाद से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों ने देश भर में कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है.

Delhi Police arrested 3 cyber criminals
Delhi Police arrested 3 cyber criminals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 8:37 PM IST

दिल्ली पुलिस के अधिकारी का बयान

धनबाद: साइबर ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम ने धनबाद से तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी देश भर में कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. डीटीडीसी समेत कई कंपनियों के नाम पर फर्जी तरीके से इनके द्वारा सायबर ठगी की गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर देश भर में साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठगी की रकम लाखों में बताई जा रही है. इन अपराधियों के द्वारा साइबर क्राइम के जरिए 10 से 15 लाख तक की ठगी लोगों से की गई है. इन अपराधियों के धनबाद में होने की सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को लगी. उन्होंने धनबाद आने की प्लानिंग की और शनिवार को यहां पहुंच गए. धनबाद पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों ने अपना जाल देशभर में फैला रखा है. देश भर में कई शिकायतें इनके खिलाफ मिली हैं. बड़ी रकम की उगाही सायबर ठगी के माध्यम से इनके द्वारा की गई है. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस प्रयासरत है. इनसे पूछताछ के बाद इनके साथियों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी.

इनकी गिरफ्तारी के बाद तीनों अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने धनबाद न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश के बाद तीनों अपराधियों को लेकर ट्रेन से दिल्ली रवाना हो गई. टीम ने बताया कि आगे कि पूछताछ के बाद यह सामने आएगा की इल साइबर गिरोह ने किनसे किनसे और कितने रकम की ठगी की है.

Last Updated : Dec 2, 2023, 8:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details