झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ता मौत मामला: निरंजन के परिजनों से मिले दीपक प्रकाश, कहा- सत्ता में आने के बाद भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर नपेंगे - Jharkhand news

झरिया के सिंह नगर में हुई हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ता निरंजन तांती गंभीर की मौत के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश उनके घर पहुंचे और परिजनों को संत्वाना दी. उन्होंने कहा कि निरंजन को हर हाल में इंसाफ मिलेगा.

warned of action against corrupt police officers
निरंजन के परिजनों से मिले दीपक प्रकाश

By

Published : Jan 22, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 10:47 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद:झरिया के सिंह नगर में रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों के बीच हुई खूनी झड़प में निरंजन तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. निरंजन हाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह के नेतृत्व भाजपा का दामन था. इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश जिले के झरिया कतरास मोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां से बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह और उनके समर्थक सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती पहुंचे और मृतक निरंजन तांती के परिजनों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:बम धमाकों से दहला झरिया- खोखा बीनती रही पुलिस, सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों में खूनी झड़प

दीपक प्रकाश सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने मृतक के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया, साथ ही पार्टी की तरफ से परिजन और उसके बच्चे को आर्थिक और शैक्षणिक मदद करने का आश्वासन दिया. मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद दीपक प्रकाश कतरास मोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि धनबाद का झरिया जंगलराज का अड्डा बन गया है. पूरा झारखंड आज दहशत मे है. हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है. पुलिस अपराधियों को ढूंढने के बजाए घटना में पीड़ित लोगों को परेशान कर रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन से न्याय की उम्मीद खत्म हो चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ता रांची की सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि राजा हो या रंक सबके साथ न्याय करना पड़ेगा. जनता की गाढ़ी कमाई के रुपये से वेतन मिलता है. जनता की सेवा करना अधिकारियों का काम है. उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार के नुमाइंदे हैं. सत्ता आती है और सत्ता जाती है. बीजेपी वैसे पुलिस पदाधिकारियों की शिनाख्त कर रही है, बीजेपी के सत्ता आने केबाद वैसे पुलिस अधिकारियों के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस करेगी.
दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी हिंसा की राजनीति नही करती है. हम निरंजन को न्याय दिलाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया है.उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार देश मे पिछले 3 सालों में सबसे अधिक हत्या झारखंड में हुई हैं.वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सोनू सिंह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. जिसे गोली मार दी गई, आज भी वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।पुलिस आपरधियो को गिरफ्तार करने के बजाय केस को रफा दफा कराने में जुटे है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details