धनबाद:डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर निरसा पॉलिटेक्निक और क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भूली के उद्घाटन के बाद अब यहां स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मियों की जरूरत है. ताकि यह सेंटर सुव्यवस्थित तरीके से चल सके. जिले के डीसी उमाशंकर सिंह ने मेसर्स फ्रंटलाइन एजेंसी को तत्काल कर्मियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डीसी ने प्रत्येक सेंटर के लिए 12 लैब टेक्नीशियन, 30 एएनएम, 22 वार्ड बॉय, 6 महिला एवं 6 पुरुष सुरक्षा कर्मी तथा 20 सफाईकर्मी शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश एजेंसी को दिया है.
जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत
कोयलांचल में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिले के डीसी बेहद गंभीर है, जिसे लेकर जिले में नए डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की शुरुआत की जा रही. धीरे-धीरे इनमें बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भविष्य में कठिनाई न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं.
धनबादः डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का शुभारंभ, डीसी बोले-सभी सुविधाएं मिलेंगी - धनबाद कोरोना पॉजिटिव केस
धनबाद जिले में निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. इसी के तहत सेंटर पर अब स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मियों की उपलब्ध करने का निर्देश डीसी ने दिया है. बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भविष्य में कठिनाई न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं.
हेल्थ सेंटर में स्टाफ उपलब्ध कराने का आदेश
इसे भी पढ़ें-धनबाद: 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, बढ़ाकर 300 बेड करने का लक्ष्य
धनबाद जिले में शनिवार को निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया. डीसी उमा शंकर सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में एक नर्स के हाथों से सेंटर का उद्घाटन करवाया गया. वहीं उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया.
TAGGED:
धनबाद कोरोना पॉजिटिव केस