धनबादः जिले में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में पाया गया है. शव मिलने के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंःDhanbad Crime News: युवक को इश्क की सजा जान देकर चुकानी पड़ी, माशूका का भाई निकला विलन, पुलिस ने दबोचा
बता दें कि तोपचांची थाना अंतर्गत सिंहदाहा गांव में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला सुनीता देवी सिंहदाहा के रहने वाले अर्जुन साव की पत्नी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुनीता की हत्या गला दबाकर की गई है. पति अर्जुन साव ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की. हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया. परिजनों का कहना है कि पति के द्वारा उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.