झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप

धनबाद में एक गर्भवती महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. मौत के बाद महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. महिला को मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मृतक के परिजन

By

Published : Jul 19, 2019, 8:33 PM IST

धनबादः इलाज के दौरान पीएमसीएच में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला के ससुरालवालों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
गोधर के रहने वाले मुकेश वर्मा की पत्नी पूनम की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. पूनम 9 माह की गर्भवती थी. उसके माता पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया था. पूनम की मौत के लिए पति मुकेश वर्मा और उसके ससुरालवालों को जिम्मेवार ठहराया है. मां सुदामा देवी का कहना है पति मुकेश वर्मा अक्सर दहेज के लिए पूनम के साथ मारपीट करते थे. दहेज नहीं देने पर दूसरी शादी करने की धमकी भी दी जाती थी. हाल में ही मुकेश ने 40 हजार रुपए की मांग की थी. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुरालवालों ने पूनम के साथ मारपीट की. पूनम ने मामले की सूचना फोन पर परिजनों को दी थी.

सूचना मिलने के बाद पूनम के परिजन गिरिडीह से धनबाद गोधर पहुंचे. परिजन पूनम को अपने घर गिरिडीह ले गए. पूनम की हालत नाजुक देखते हुए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के एक घंटे बाद ही इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई. पूनम की शादी साल 2018 अप्रैल माह में हुई थी. शादी के बाद से ही मुकेश लगातार दहेज के लिए उसके साथ मारपीट किया करता था.

ये भी पढ़ें-लोकसभा में गूंजा चेन्नई में मजदूरों की मौत का मामला, सांसद ने की मुआवजे और शव को घर लाने की मांग

वहीं, पीएमसीएच में तैनात सरायढेला थाना के एएसआई शशि भूषण कुमार ने बताया कि परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है. बयान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि डॉक्टर के मुताबिक पूनम की मौत छाती में कफ जम जाने के कारण हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details