जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी धनबाद:धनबाद जंक्शन से होकर आने-जाने वाली गया-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई है. यात्री गया हजारीबाग स्टेशन से धनबाद आने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे. लेकिन चलती ट्रेन में यात्री की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद धनबाद जंक्शन पर यात्री के शव को उतारा गया और मामले की जांच में आरपीएफ और जीआरपी जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद आरपीएफ ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के ढाई लाख रुपए की संपत्ति बरामद
मिली जानकारी के अनुसार यात्री का नाम रणविजय कुमार था, जो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. रणनिजय कुमार डायलिसिस कराने के लिए धनबाद आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में उनकी आकस्मिक मौत हो गई. यात्री ने रेलवे पुलिस कंट्रोल को घटना की सूचना दी. इस घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे. ट्रेन जैसे ही धनबाद जंक्शन पहुंची, वैसे ही डॉक्टर की टीम यात्री को देखने पहुंचे. इसके बाद डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.
आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पिता के इलाज के लिए पुत्री रुचि कुमारी रांची से एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद आ रही थी. लेकिन रास्ते में थी, तभी आरपीएफ ने घटना की सूचना दी. रुचि धनबाद जंक्शन पहुंचकर आरपीएफ और जीआरपी पदाधिकारी से मुलाकात की और पोस्टमार्टम होने के बाद शव सौंप दिया गया.
बता दें कि रणविजय कुमार हजारीबाग रोड से गया आसनसोल मेमू ट्रेन से धनबाद आ रहे थे, ताकि डायलिसिस करवा सके. रणविजय कुमार मूलतः बिहार के औरंगाबाद जिले के शमशेर नगर के रहने वाले थे और अस्थाई रूप से गिरिडीह जिले के पूर्वी सरिया डाक बंगला रोड थाना के सरिया में रह रहे थे. जीआरपी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि चलती ट्रेन में यात्री की मौत हो गई है. यात्री की पचहान रणविजय कुमार के रूप में की गई, जो किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.