धनबाद: सदर थाना क्षेत्र स्थित मगध कॉलोनी बारामूड़ी में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के समीप गुरुवार 4 अगस्त की देर रात एक युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास देखा गया था. आरोप है कि यहां निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मौजूद पिता-पुत्र ने युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया, फिर मामले की सूचना सदर पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के बाद फायरिंग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका, स्थिति तनावपूर्ण
निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास घूम रहे युवक की पिटाई से मौत, राशन दुकान में करता था काम
धनबाद में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास घूम रहे युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है. युवक बारामूड़ी इलाके में राशन दुकान में काम करता था. आरोप है अपार्टमेंट के मालिक पिता-पुत्र ने पिटाई की है.
सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक अनिल कुमार सिंदरी डोमगढ़ का रहने वाला बताया जाता है.
बहन बोली-पुलिस को सौंप देते, मारा क्योंः सूचना मिलने पर उसकी बहन अंजू देवी एसएनएमएमसीएच पहुंची और बताया कि उसका भाई बारामूड़ी में एक राशन दुकान में काम करता था और अगर किसी तरह वह पकड़ा भी गया तो इतनी बेरहमी से नहीं मारना चाहिए था, उसे पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था. मृतक की बहन ने बताया कि शव पर चोट के कई निशान हैं.