झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः वेंटिलेटर नहीं मिलने से निजी अस्पताल में मरीज की मौत! परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद के सरायढेला स्थित निजी अस्पताल में मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत होने के बाद परिजों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है अस्पताल की अनदेखी की वजह से मरीज की मौत हुई है.

death-of-a-patient-due-to-not-getting-ventilator-
वेंटिलेटर नहीं मिलने से निजी अस्पताल में मरीज की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 5:46 PM IST

धनबादः दुमका के रहने वाले 55 वर्षीय आंनद महतो को सांस लेने में तकलीफ थी. इससे परिजनों ने सरायढेला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भाग गए. वहीं, हंगामे की सूचना पर सरायढेला थाने की पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और मामला शांत कराया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःधनबादः संक्रमित मरीजों के लिए 14 अप्रैल से शुरू होंगी टेलीमेडिसिन सेवा

मोटी रकम लेने के बाद भी नहीं दिया सुविधा

परिजनों का कहना है कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी. अस्पताल प्रबंधक ने कोरोना इजाल की सुविधा देने का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराने की बात कही थी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने मोटी रकम भी जमा करवाई थी, लेकिन डॉक्टरों की ओर से वेंटिलेटर की सुविधा नहीं दी गई. अचानक मरीज को ले जाने की बात डॉक्टर कहने लगें, लेकिन मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी.

Last Updated : Apr 14, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details