झरिया/धनबाद: जिले के जीतपुर कोलियरी के ब्लॉक 15 बॉटम में रात्री पाली के दौरान असंगठित मजदूर रणजीत सिंह की मौत हो गई. गुरूवार को खदान के अंदर साइड से कोयले की चट्टान गिरने से ये हादसा हुआ. इस घटना में दर्जनों मजदूर बाल-बाल बच गए.
इस घटना के बाद से प्रबंधन के प्रति मजदूरों में काफी आक्रोश है, वहीं घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह-सुबह 20 मजदूरों की टीम फेस में कोयले की कटाई का काम कर रहे थे. इसी बीच साइड से कोयले का एक बड़ा चट्टान गिर गया. जिसमें रंजीत सिंह नामक मजदूर उसी कोयले की चट्टान में दब गया. बाकी मजदूरों ने किसी तरह घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आनन-फानन में रंजीत को धनबाद के जेनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.