धनबादः शहर में पूर्व पार्षद के घर में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कुसुंडा एरिया 6 के गोन्दुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक संतोष यादव पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बाल बाल बच गए.
उसके बाद पूर्व पार्षद संजय यादव के घर में अपराधियों ने हमलाकर घर के अनेक सदस्यों को घायल कर दिया साथ ही गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के सदस्यों ने साहस का परिचय देते हुए हमलावरों में से एक सदस्य को पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घर के सदस्यों ने पकड़े गए हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी मांगने को लेकर यह हमला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. गोन्दुडीह आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबन्धक पर कंपनी जाने के दौरान बसेरिया स्टेशन के पास घात लगाए आपराधियों ने प्रबन्धक संतोष यादव पर हमला बोल दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंपनी से रंगदारी मांगने और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर बसेरिया के ही रहने वाले वीरेंद्र यादव ,विनोद यादव, अजय यादव, सुभाष यादव सहित अन्य 6 से 7 लोगो ने कंपनी प्रबन्धक पर हमला बोल दिया. जिसके बाद कंपनी प्रबन्धक संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.