झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला, आपसी रंजिश से जुड़ा है मामला - पूर्व पार्षद सह बीजेपी नेता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लु पर जानलेवा हमला

धनबाद के वार्ड-15 के पूर्व पार्षद सह बीजेपी नेता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू पर सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पूर्व पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Deadly attack on former councilor of Dhanbad
घायल पूर्व पार्षद

By

Published : Feb 10, 2020, 5:33 PM IST

धनबाद:जिले के भूली ओपी क्षेत्र के शिवपुरी में पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसकी शिकायत पूर्व पार्षद ने सोमवार को भूली ओपी में की है. बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने पूर्व पार्षद को पीएमसीएच भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

धनबाद के वार्ड-15 के पूर्व पार्षद सह बीजेपी नेता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू पर जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि बिल्लू के भाई के घर का काम शिवपुरी डी-ब्लॉक में चल रहा है और रास्ते में ग्वाला पट्टी के पास बंधे जानवरों से गाड़ी के आने जाने में दिक्कत हो रही थी. पूर्व पार्षद ने जानवरों के मालिकों से रात में जानवर हटाने को कहा था, लेकिन सुबह तक नहीं हटाया गया. जब सुबह बालू वाले ट्रक को आने में दिक्कत हुई तो बिल्लू उन्हें बोलने को गए. इसी क्रम में उनपर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया.

और पढ़ें- कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं के लिए स्टूडेंट यूनियन ने डिप्टी मेयर से की मुलाकात, मिला आश्वासन

इधर, घटना के बाद बिल्लू घायल अवस्था मे भूली ओपी पंहुचे, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. बिल्लू के चेहरे, पेट और हाथ में गहरी चोट आई है. इसको लेकर पूर्व पार्षद बिल्लू ने कारू यादव, रंजीत यादव और उनके पिता पर हमले का आरोप लगाया है. मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है. पूर्व में भी मारपीट का आवेदन पूर्व पार्षद ने थाने को दिया था. जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. एक बार फिर इस प्रकार का जानलेवा हमला हुआ है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details