धनबाद:जिले के भूली ओपी क्षेत्र के शिवपुरी में पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसकी शिकायत पूर्व पार्षद ने सोमवार को भूली ओपी में की है. बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने पूर्व पार्षद को पीएमसीएच भेज दिया है.
धनबाद के वार्ड-15 के पूर्व पार्षद सह बीजेपी नेता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू पर जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जाता है कि बिल्लू के भाई के घर का काम शिवपुरी डी-ब्लॉक में चल रहा है और रास्ते में ग्वाला पट्टी के पास बंधे जानवरों से गाड़ी के आने जाने में दिक्कत हो रही थी. पूर्व पार्षद ने जानवरों के मालिकों से रात में जानवर हटाने को कहा था, लेकिन सुबह तक नहीं हटाया गया. जब सुबह बालू वाले ट्रक को आने में दिक्कत हुई तो बिल्लू उन्हें बोलने को गए. इसी क्रम में उनपर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया.