झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बिल्डर पर जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - Dhanbad News

धनबाद में बिल्डर पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में बिल्डर बाल-बाल बच गए, लेकिन हाथ में गंभीर चोट लगी है. इस मामले में बिल्डर ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

deadly-attack-on-builder-in-dhanbad
धनबाद में बिल्डर पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 6, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:30 PM IST

धनबाद:वासेपुर के आरा मोड़ स्थित बिल्डर अब्दुल राशिद अंसारी के आवासीय कार्यालय में दो व्यक्ति पहुंचे और दो लाख रुपये की रंगदारी मांग की. इसको लेकर बिल्डर और आरोपी के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते ही आरोपी ने बिल्डर पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे बिल्डर के हाथ में गंभीर चोट लगी है. इस घटना की शिकायत थाने को दी है, लेकिन धनबाद की पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के बदले हाथ पर हाथ रख बैठी है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में अमन सिंह गैंग के 6 अपराधी गिरफ्तार, कार के शो रूम में की थी बममाजी

बिल्डर के आवासीय कार्यालय में मिट्ठू खान और उसके एक समर्थक पहुंचे और बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान ही रंगदारी की डिमांड की गई और फिर मारपीट शुरू हो गई. यह पूरा मामला कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.

जानकारी देते बिल्डर
बिल्डर अब्दुल राशिद अंसारी ने बताया कि आवासीय कार्यालय में बैठकर कुछ कागजी कार्य निष्पादित कर रहे थे, तभी दिन के 12:00 बजे मिट्ठू खान और उसका एक सहयोगी पहुंचा. कार्यालय में घुसते ही दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उन्होंने कहा कि हमने रंगदारी नहीं देने की बात कही, तो मिट्ठू खान भड़क गया. इससे दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद मिट्ठू खान और उसके सहयोगी ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे हाथ में गंभीर चोट लगी है.
सीसीटीवी में कैद घटना



बिल्डर अपने कार्यालय से जान बचाते हुए घर की ओर भाग गए. इसके बाद उन्होंने बैंक मोड़ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की और मिट्ठू खान पर जानलेवा हमला और रंगदारी मांगने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू नहीं की है. पुलिस ने बताया कि एक रंगदारी से संबंधित शिकायत मिली है. कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details