धनबाद:पिछले दिनों उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कोविड टेस्ट में सहयोग नहीं करने वाले व्यवसायियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील करने का आदेश दिया था. उनके इस आदेश के बाद जिले के व्यवसायी नाराज होकर विरोध में आ गए थे. एसडीएम सुरेंद्र कुमार और जिला चैंबर की बैठक के बाद जिला प्रशासन के साथ व्यवसायियों के बीच सहमति बनी गई है. अब व्यापारी प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हो गए हैं.
धनबाद: प्रशासन और व्यवसायियों के बीच गतिरोध खत्म, व्यापारी कोरोना टेस्ट पर सहयोग के लिए तैयार - धनबाद कोरोना पॉजिटिव केसट
धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन की तरफ से रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसको लेकर व्यापारियों पर प्रशासन की सख्ती से दोनों पक्षों में गतिरोध पैदा हो गया था. धनबाद एसडीएम के साथ व्यापारियों की बैठक के बाद गतिरोध खत्म हो गया है. व्यापारी सहयोग के लिए तैयार हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबादः CPIM ने फूंका अमित शाह का पुतला, दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की चार्जशीट में येचुरी के नाम का विरोध
दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का आश्वासन
बैठक के बाद धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा की सारे चैंबर के प्रतिनिधि सहयोगी हैं और इन्होंने आगे भी प्रशासन का सहयोग करने की भी बात कही है. साथ ही उन्हें दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था करने की बात कही है. वहीं कई दिनों से जिला प्रशासन और व्यवसायियों के बीच चले आ रहे गतिरोध पर विराम लगने से व्यवसायियों ने खुशी जाहिर की है.
कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा
कोलकाता समेत दूसरे राज्यों से लौटकर धनबाद पहुंचने वाले व्यवसायियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन से बचने के लिए आईसीएमआर के नियमों के तहत बीच का रास्ता निकालने पर सहमति बनी है. प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मी का डाटाबेस तैयार कर प्रशासन को सौंपने पर सहमति बनी है, ताकि कर्मियों का टेस्ट कराया जा सके. प्रशासन की तरफ से किए गए कोरोना टेस्ट की सूची व्यवसायियों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जिन कर्मियों का टेस्ट छूट गया है, उनका टेस्ट कराया जा सके.