धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृत युवक की पत्नी शादी समारोह में शामिल होने अपने मायके गई हुई थी. लोगों ने छत से खून टपकते हुए देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई. लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें:Dead body Recovered in Dhanbad: नाले में मिला रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक का नाम राजेश कुमार स्वर्णकार है. वह बाबूडीह स्थित रमेश पांडेय के मकान में किराए पर रह रहा था. वह मूल रूप से झरिया के कोयरीबांध का रहने वाला था.
घटना के बारे में निवर्तमान पार्षद अशोक पाल ने बताया कि मकान की दूसरी मंजिल पर राजेश स्वर्णकार किराए पर रहता था. सुबह होने के बाद लोगों ने उसके कमरे की बालकनी से खून टपकते हुए देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी मिली. उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई का पता लगेगा.
युवक की पत्नी गई है मायके:वहीं मकान के मालिक रमेश पांडे ने बताया कि 1 अप्रैल को उसने राजेश स्वर्णकार को किराए पर एक कमरा दिया था. वह अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ यहां रह रहा था. 25 मई को राजेश स्वर्णकार के ससुराल में शादी थी. उसकी पत्नी शादी में गई हुई थी. मकान मालिक ने बताया कि राजेश स्वर्णकार कारपेंटर की दुकान में सेल्समैन का काम किया करता था.
मकान मालिक ने बताया कि 2 दिन पहले ही राजेश से उसकी मुलाकात हुई थी. उसके बाद फिर बातचीत नहीं हुई. आज उसके कमरे की बालकनी से खून टपकते हुए नीचे देखा तो पार्षद और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि अंदर जाकर देखने पर मालूम हुआ कि उसका शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ है. शव काफी फूल चुका था. शव से खून भी काफी मात्रा में निकल रहा था.