धनबाद:गोमो स्टेशन के पास डाउन लाइन से सटे बफर के पास खून से लथपथ एक युवक की लाश बरामद की गई है. शव की शिनाख्त हरिहरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गणेश रविदास के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा
ईंट से मारकर युवक की हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस, हरिहरपुर और तोपचांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची. क्षेत्र को लेकर पुलिस काफी देर परेशान रही. बाद में तोपचांची थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बताया कि शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. शव के पास से शराब की बोतल भी मिली है. पास में ही खून से सना ईंट भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ईंट से मारकर युवक की हत्या की गई है. युवक के भाई आकाश ने थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.